जयपुर का आज जिलाधीश कौन ??

जयपुर का आज जिलाधीश कौन ??



 


राजस्थान प्रदेश के इतिहास में राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है कि राजधानी जयपुर के जिलाधिकारी सेवा निवृत्त हो गए लेकिन राजस्थान सरकार ने नये जयपुर कलेक्टर की घोषणा नहीं की ?


जिला जयपुर के इतिहास में पहली बार जयपुर जिला कलेक्टर पद पर रहते हुए कौई अधिकारी रिटायर्ड हुआ है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि वह राजधानी जयपुर में जिलाधीश पद पर एक योग्य अधिकारी को नियुक्त कर सके ।



कल जयपुर में पुरी सरकार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के विरुद्ध पैदल मार्च करती रही । पैदल यात्रा करती रही कि एसपीजी सुरक्षा गांधी परिवार की क्यों हटाई ?
जयपुर में होते हुए भी क्या मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण जिले और प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए कलेक्टर नियुक्त करने के लिए वह कोई निर्णय ले पाते ।


शहर में चर्चा है कि जयपुर शहर के एक विधायक सुपर मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं और जयपुर के प्रमुख पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति में उनकी ही चलती हैं । वहां अधिकारियों का आना जाना और अपने ,अपने नाम के लिए लॉबिंग करना चालू है ।


जयपुर का जिलाधीश कौन बनेगा यह प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति की तरह आज अनुत्तरित है। वैसे यह मुख्यमंत्री का काम है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में जिले के प्रमुख अधिकारी के रिटायरमेंट से पहले वह निर्णय ले कि किस नये अधिकारी को जिलाधीश पद पर नियुक्ति देनी है ।


कल जगरूप सिंह यादव का अंतिम कार्य दिवस होने के कारण जयपुर कलेक्टर पद से यादव रिटायर हो गए लेकिन नए अधिकारी का नाम घोषित नहीं हुआ ।
मुख्यमंत्री अब दिल्ली में है और जयपुर आज लावारिस है।