पुलिस ने राहुल गांधी की रामनिवास बाग में सभा के कारण शहर के ट्रैफिक में आमूलचूल बदलाव किए हैं। इस सभा के कारण जयपुर दो हिस्सों में बंट जाएगा। परकोटा और परकोटा बाहर...क्योंकि एमआई रोड पर गवर्नमेंट हाॅस्टल से लेकर सांगानेरी गेट तक नो ट्रैफिक जोन कर दिया गया है। एमआई रोड परकोटा के वाहनों को टोंक रोड और जेएलएन रोड सहित सी-स्कीम से जोड़ने वाली अकेली सड़क है।
ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने शहर के नागरिकों से अपील की है- बेहद जरूरी न होने पर यातायात बदलाव वाले मार्गों पर न ही आएं तो परेशानी नहीं होगी। स्कूल-काॅलेज और दफ्तरों का समय सुबह 9 बजे से है और इसी समय से ट्रैफिक बदलाव हो जाएंगे। रामनिवास बाग में यातायात का आवागमन सोमवार शाम को ही बंद कर दिया गया था।
पुलिस बोली- बेहद जरूरी न हो तो आज यात्रा टाल दें
- एमआई रोड पर गवर्नमेंट हाॅस्टल से आने वाले वाहनों को पांच बत्ती से भगवान दास रोड व न्यू कॉलोनी की तरफ निकाला जाएगा।
- एमआई रोड पर चलने वाले सभी वाहनों को गवर्नमेंट हॉस्टल से संजय सर्किल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए रामगंज चौपड़ की ओर निकाला जाएगा।
- बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट वाले वाहनों को डायवर्ट कर रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार से निकाला जाएगा।
- त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता वाले वाहन समानान्तर मार्गों पर डायवर्ट होंगे।
- छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करके चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार से निकाले जाएंगे।
- रामबाग से यादगार की तरफ जाने वाले वाहन पृथ्वीराज टी-पाॅइंट से स्टेच्यू सर्किल व चौमूं हाउस तिराहे से निकाले जाएंगे।
- जेएलएन मार्ग पर अल्बर्ट हॉल की तरफ जाने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से डायवर्ट करके गोविंद मार्ग व नारायण सिंह सर्किल की तरफ भेजा जाएगा।
- धर्मसिंह सर्किल से एमडी रोड तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
- मिनर्वा से धर्मसिंह सर्किल जा सकेंगे।
- टीपी नगर चौराहे से एमआई रोड वाले वाहनों को डायवर्ट करके दिल्ली रोड व जवाहर नगर बाइपास से निकाले जाएंगे।
- टोंक रोड पर सूचना केन्द्र से आरोग्य पथ, जेएलएन मार्ग की तरफ और हीराबाग के रास्ते जेएलएन मार्ग की तरफ यातायात बंद रहेगा।
- आगरा रोड से आने वाले वाहनों को गोनेर मोड से डायवर्ट करके खोह नागोरियान, हनुमान तिराहा होते हुए निकाले जाएंगे।
- गवर्नमेंट हॉस्टल से एमआई रोड पर जाने वाली बसों को सरदार पटेल मार्ग व संसार चन्द्र रोड से निकाली जाएगी।
- रामगढ़ मोड़ से आने वाली बसें धोबीघाट, गलता गेट, टीवी नगर, रोटरी सर्किल होते हुए निकालेंगी।
- रामबाग से बड़ी चौपड़ चलने वाली बसें नारायण सिंह से डायवर्ट करके त्रिमूर्ति सर्किल से निकाली जाएंगी।
- सिन्धी कैम्प से दिल्ली रोड की तरफ जाने वाली बसें पारीक कॉलेज से चौमूं पुलिया होते हुए सीकर रोड से दिल्ली हाईवे जाएंगी।
- टोंक रोड आने-जाने वाली बसें बी-टू-बाइपास चौराहा, किसान धर्मकांटा, 200 फीट बाईपास होते हुए सिन्धी कैम्प बस स्टैंड तक पहुंचेंगी।
पार्किंग : एमआई रोड, एमडी रोड, यादगार से धाेबीघाट, गोविंद मार्ग, जेएलएन, टोंक रोड, पृथ्वीराज रोड, भगवानदास रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसार चन्द्र रोड, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, रामगंज बाजार व सूरजपोल बाजार सहित आस-पास के इलाके में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
रोडवेज से दिल्ली जा रहे हैं तो पूरा जयपुर घूमकर जाना होगा :
राजस्थान रोडवेज की बसों का रूट भी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक डायवर्ट रहेगा
- दिल्ली से आने वाली बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे, रोड नंबर 14, सीकर रोड, अल्का तिराहा, विद्याधर नगर होते हुए सिंधी कैंप पहुंचेंगी।
- सिंधी कैंप से दिल्ली जाने वाली बसें मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज मोड़, झोटवाड़ा रोड, चौमू हाउस सर्किल, एक्स. हाईवे से जाएंगी।
- आगरा रोड पर आने-जाने वाली बसें गोनेर मोड़, खोनागोरियान, जगतपुरा, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास, किसान धर्म कांटा से अजमेर रोड होकर।
- टोंक रोड से आने-जाने वाली बसें बी-2 बाईपास चौराहा, किसान धर्म कांटा, 200 फीट बाईपास चौराहा से अजमेर रोड होकर चलेंगी।